थाना द्वारकापुरी द्वारा एरिया डोमिनेशन मार्च निकालकर क्षेत्र के गुण्डों एवं असामाजिक तत्व को चेक कर कार्रवाई की गई ।

कुल 7 गुण्डों और असामाजिक तत्वों को थाने लाकर राउंडअप किया एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई                               


इंदौर-दिनांक 27 सितम्बर 2020-  शहर में अपराध नियंत्रण हेतु  उप हानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में सक्रीय गुंडो-असामाजिक तत्वों की धरपकड़ एवं उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था  उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन, अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा थाना प्रभारी  डीव्हीएस नगर को निर्देशित किया गया था। 
        उक्त निर्देश के पालन में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए थाना  द्वारकापुरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन मार्च निकालकर गुण्डों को चेक किया गया तथा सूचीबद्ध गुण्डों और असामाजिक तत्वों को थाना लाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई
        एरिया डोमिनेशन मार्च में थाना  द्वारकापुरी पुलिस टीम व पीटीएस बल द्वारा सभी गुण्डों को उनके घरों पर चेक किया गया ,जो हाजिर नहीं मिले उन्हें थाना हाजिर होने की हिदायत उनके परिजनों को दी गई । 
  
    उक्त बदमाशों को पकड़ने व कार्यवाही करने में निरीक्षक श्री  डीव्हीएस नागर, उनि विकास पाटील, सउनि  रमेश चंद्र जोशी, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश अवासीया, प्रधान आरक्षक कमल सिंह चौहान आर  शशांक दुबे, आर  सुदीप सिंह,आरक्षक तन्मय सिंह, आरक्षक अमरपाल तथा पीटीएस इंदौर के सउनि टी सी केतले, सउनि महेंद्र सिंह नेगी एवं उनके बल की सराहनीय भूमिका रही ।