मशहूर मुक्केबाज पैट्रिक डे की मुकाबले के दौरान सिर में चोट लगने से मौत हो गई.
शिकागो : मशहूर मुक्केबाज पैट्रिक डे की मुकाबले के दौरान सिर में चोट लगने से मौत हो गई. वह 27 साल के थे. द गार्जियन के मुताबिक चार दिन पहले शनिवार रात उनका मुकाबला अमेरिकी मुक्केबाज चार्ल्स कोनवेल के खिलाफ था लेकिन दसवें राउंड में वह नाकआउट हो गए. इस दौरान उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी और वह कोमा में चले गए थे. बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके सिर का ऑपरेशन भी किया गया लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके. वह नार्थवेस्टर्न मेमोरियल अस्पताल में भर्ती थे.